कांगड़ा जिला प्रशासन की अनूठी पहल ‘‘स्वरोजगार आपका अधिकार” के सकारात्मक परिणाम आ रहे नजर

  • नजर आने लगा जिला प्रशासन की पहल का असर
  • जिला प्रशासन विभिन्न विभागों की मदद से इच्छुक लोगों के घर जाकर स्वरोजगारपरक योजनाओं की देगा जानकारी

धर्मशाला : जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रोत्साहित करने की कांगड़ा जिला प्रशासन की अनूठी पहल ‘‘स्वरोजगार आपका अधिकार” के सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं। लोग जिला प्रशासन के प्रयासों में सहयोगी बनकर इस पहल में रुचि ले रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप उद्यान, मत्स्य, पशु पालन विभाग व कृषि विभाग के अधिकारी सायं 3:00 बजे से 5:00 तक उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित रहे और स्वरोजगार को लेकर आने वाली फोन काल्स का जवाब दिया। इस दौरान 17 कॉल आईं, जिनमें 11 कॉल उद्यान से जुड़ी गतिविधियों के लिये, 2 कृषि के लिये, 2 पशुपालन और 2 मत्स्य पालन गतिविधियों को लेकर थीं। अधिकारियों ने युवाओं को उनकी रूचि के अनुरूप स्वरोजगार को लेकर जानकारी दी। सभी लोगों के नाम, पते दर्ज कर लिये गये हैं और अब सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी उनसे सम्पर्क कर उनको प्रशिक्षण देने के अलावा स्वरोजगार लगाने के लिए हर स्तर पर मदद की व्यवस्था देखेंगे।

  • जिला प्रशासन विभिन्न विभागों की मदद से इच्छुक लोगों के घर जाकर स्वरोजगारपरक योजनाओं की देगा जानकारी : उपायुक्त

उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन विभिन्न विभागों की मदद से इच्छुक लोगों के घर जाकर स्वरोजगारपरक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देगा। इसमें केवल इच्छुक लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सुझाए गए फोन नंबर पर संपर्क कर अपना नाम दर्ज करवाना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। इन योजनाओं के लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए सभी को जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक लोग उद्यान विभाग से जुड़ी स्वरोजगार गतिविधियों को लेकर उपनिदेशक डॉ. डीआर वर्मा के मोबाइल नम्बर 98055-94744, विषय विशेषज्ञ डॉ. प्रेम चंद शर्मा के मोबाइल नम्बर 94597-91175, डॉ. सजंय गुप्ता के मोबाइल नम्बर, 94180-84586 तथा उद्यान विकास अधिकारी, डॉ. संगीता कौशल के मोबाइल नम्बर 94594-20179 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

  • मत्स्य विभाग

उपायुक्त ने कहा कि इच्छुक लोग मत्सय विभाग से सम्बंधित जानकारी के लिए सहायक निदेशक योगेश गुप्ता के मोबाइल नम्बर 94181-51965, 7018582150, वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी पंकज ठाकुर के मोबाइल नम्बर 94183-60933 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

  • पशु पालन

संदीप कुमार ने कहा कि पशु पालन विभाग की स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के लिए लोग उपनिदेशक डॉ. अजमेर सिंह डोगरा के दूरभाष नम्बर 94181-15521, डॉ. अजय कुमार सिंह के मोबइल नम्बर 98166-86814, सहायक निदेशक डॉ. महेन्द्र शर्मा के मोबाइल नम्बर 94184-55876 तथा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव महाजन के मोबाइल नम्बर 94180-45719 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

  • कृषि विभाग

उपायुक्त ने कहा कि लोग कृषि विभाग के विषय विशेषज्ञ डॉ. सुनील दत शर्मा के मोबाइल नम्बर 94184-22736, डॉ. रविन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर 94185-63799, डॉ. राजेश कुमार के मोबाइल नम्बर 94187-94036 तथा डॉ. राजेश्वर के मोबाइल नम्बर 94184-51322 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *