रामनवमी के दौरान मन्दिर परिसर तक 8 अतिरिक्त गड़ियों की व्यवस्था

  • पुराने बस स्टैंड से से प्रातः 8 बजे बस सेवा आरम्भ
  • मन्दिर परिसर तक 8 अतिरिक्त गड़ियों की व्यवस्था

शिमला: रामनवमी के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मध्यनजर रखते हुए उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने तारादेवी मन्दिर पार्किंग भरने की स्थिति में वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यह वैकल्पिक पार्किंग शोघी आनंदपुर सड़क पर पहाड़ की ओर चिन्हित स्थान पर निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि मन्दिर परिसर तक 8 अतिरिक्त गड़ियों की व्यवस्था की गई है जिसमें से 4 बसे शोघी से मन्दिर परिसर तथा 4 अन्य बसे आनंदपुर से मन्दिर परिसर तक श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए निरन्तर चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि इन स्थानों के लिए पुराने बस अडडे से प्रातः 8 बजे बस सेवा आरम्भ होगी। संकट मोचन के लिए बसों की निरन्तरता बनाए रखने के लिए परिवहन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। जाखू मन्दिर के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की 2 टैक्सियां संजौली से व 2 टैक्सियां रिटज़ से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने का कार्य प्रातः 8 बजे से आरम्भ करेंगी।  उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा तथा स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए विभिन्न स्तरों के प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। बैठक में हिमाचल पथ परिवहन निगम पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *