प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल पुलिस विभाग में फेरबदल

शिमला:  हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में आज फेरबदल किया गया है। है। जिसके चलते आज पांच इंस्पेक्टर, 9 एसआई, एक एएसआई, पांच हेड कांस्टेबल, 13 एचएचसी, 15 कांस्टेबल और 4 लेडी कांस्टेबल के तबादले किए गए हैं। इनमें 7  एसएचओ  हैं।  यह तबादले पीईसी की बैठक में हुई सिफारिश के बाद किए गए हैं। तबादलों में इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन कैथू से थाना प्रभारी रामपुर लगाया गया है। इसके अलावा थाना प्रभारी रामपुर मनीष चौधरी को पुलिस लाइन कैथू भेजा गया है। इंस्पेक्टर हुकम सिंह को पुलिस लाइन कैथू से एसएचओ ठियोग तैनाती दी गई है। विजिलेंस में सेवाए दे रहे इंस्पेक्टर प्रवीण को एचएचओ पुलिस स्टेशन लास्ट, इंस्पेक्टर जितेंद्र को थाना प्रभारी रोहड़ू लगाया गया है। वहीं, एसआई ओम प्रकाश को पुलिस स्टेशन रामपुर से झाकड़ी थाना प्रभारी के पद पर तैनाती दी गई है। एसआई नरेश को पुलिस लाइन कैथू से एचएचओ पुलिस स्टेशन जुब्बल लगाया गया है। एसआई जयदेव को पुलिस लाइन कैथू से पुलिस स्टेशन सुन्नी भेजा गया है। वह यहां थाना प्रभारी का कार्यभार संभालेंगे। एसआई भीम सिंह पुलिस लाइन कैथू को ट्रैफिक विंग शिमला में तैनाती दी है।

एसआई लुद्दर सिंह रामपुर पुलिस स्टेशन से एसआईयू यूनिट शिमला जिला और एसआई रमेश चंद (पुलिस लाइन कैथू ) को पुलिस पोस्ट संजौली भेजा गया है। एसआई सुरजीत सिंह (पुलिस लाइन कैथू) को आईओ पुलिस स्टेशन ठियोग लगाया गया है। एसआई रामनाथ को पुलिस पोस्ट जटोग से पीएस सदर भेजा गया है। एसआई रविंद्र पाल को पुलिस लाइन कैथू से बदलकर आईओ पुलिस स्टेशन रामपुर भेजे गए हैं। एएसआई देवी राम पुलिस स्टेशन कुमारसैन से आईसी पुलिस पोस्ट जटोग तैनात किए गए हैं। एचसी राजकुमार को ट्रिब्यूनल गार्ड से ट्रैफिक विंग शिमला बदले गए हैं। हेड कांस्टेबल परमार सिंह मेंटल अस्पताल से ट्रैफिक विंग शिमला, एचएचसी हरिंद्र को पुलिस लाइन कैथू से मेंटल अस्पताल भेजा गया है। एचएचसी अनंत राम को पुलिस लाइन कैथू से पुलिस स्टेशन सदर में तैनाती दी गई है। महिंद्र सिंह को पुलिस स्टेशन ठियोग के तहत ट्रैफिग विंग शिमला लगाया गया है। एचएचसी रविंद्र को ट्रिब्यूनल गार्ड भेजा गया है।

एचएचसी महिंद्र, मदनजीत,  खामेश, संजीत कुमार, भूपेंद्र, टिकम, सुनिता, जोगिंद्र पाल, कांस्टेबल दिनेश, नरेश, सुनील, पुष्पेंद्र, संसाद चंद, रविकांत, होमिंद्र नेगी, सोनम, अंकुश वर्मा, निशांत, देवी सिंह, नीरज, दिनेश कुमार, प्रदीप, दीपिका, ममता के भी तबादले हुए हैं। वहीं, कांस्टेबल रचना व रजनी, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, शरीफूदीन व सतीश और एचएचसी बालक राम, मोहिंद्र के पहले के तबादला आदेश रद्द किए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *