BSNL दे रहा है फ्री कॉल और एक्स्ट्रा वैलिडिटी

BSNL शिमला जुड़ा गुगल से, अब उपभोक्‍ताओं को बिना बाधा के मिलेगी अच्‍छी स्‍पीड

  • सर्वर के लग जाने से बीएसएनएल की ब्राडबैंड सेवाओं को मिलेगी गति

शिमला:  अब बीएसएनएल शिमला में ही सीधे गुगल से जुड़ गया है। अंर्तराष्‍ट्रीय सर्च ईंजन गुगल के सर्वर नें  शिमला में कार्य करना आरंभ कर दिया है। अब बीएसएनएल शिमला में ही सीधे गुगल से जुड़ गया है। इससे इस सर्वर के लग जाने से बीएसएनएल की ब्राडबैंड सेवाओं को और गति मिलेगी। बीएसएनएल के महाप्रबंधक एम.सी. सिंह ने बताया कि पहले इंटरनैट एक्‍सैस के लिये देश के अन्‍य भागों में स्थित गेटवे पर निर्भर रहने के कारण इंटरनैट सेवाएं तकनीकी खराबी के कारण बाधित हो जाती थी। अब शिमला में गुगल से बीएसएनएल के सीधे जुड़ जाने के कारण उपभोक्‍ताओं को बिना बाधा के अच्‍छी स्‍पीड मिलेगी व गेटवे  डाउन जैसी समस्‍याओं से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डाटा की बढ़ती खपत को देखते हुए निगम इसमें बराबर सुधार कर रहा है।

एम.सी. सिंह ने कहा कि इस गुगल-बीएसएनएल पार्टनरशिप का बहुत लाभ उपभोक्‍ताओं को मिलने वाला है। एक तो इ्रटर नेट एक्‍सैस बेहतर होगा दूसरा कंटैंट यही स्‍टोर हो जाएगा। इससे गुगल आधारित सभी सेवाएं जैसे जी-मेल,युटयूब आदि का एक्‍सैस पहले से ज्‍यादा अच्‍छा हो जाएगा। दूसरे अन्‍य सर्विस प्रोवाईडर के गेटवे में तकनीकी खराबी होने के कारण जा  नेट न मिलने की परेशानी उपभोक्‍ताओं को रहती थी उससे बचा जा सकेगा। उन्‍होने कहा कि ब्राडबैंड के साथ साथ बीएसएनएल की मोबाईल सेवाओं को भी बेहतर बनाने के लिये बीएसएनएल ने पहले ही गुगल से पार्टनरशिप कर चंडीगढ में सर्वर स्‍थापित किया है जिससे  मोबाईल सेवाओं में सुधार हुआ है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *