रामपुर के तकलेच में बस गिरने से 1 की मौत व कई घायल

शिमला: रामपुर से दरकाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस तकलेच के समीप सियारला नामक स्थान में सड़क से नीचे लुढ़की। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं एक महिला की मौत की सूचना है। अधिक चोटिल हुए घायलों को रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस न एच पी -6 ए 2928 रामपुर से दोपर बाद रामपुर उपमंडल के ही दरकाली रुट पर जा रही थी। सब तहसील तकलेच के समीप सियारला नामक स्थान में सड़क से नीचे लुढ़क कर सेब के बागीचे में जा गिरी। नीचे सेब बाग होने के कारण बड़ा हादसा होने से टला।

बताया जा रहा है कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे और सभी सुरक्षित है। वहीं घटना में एक की मौत सूचना है। एसडीएम रामपुर निपुण जिंदल ने बताया कि वे तकलेच चिकित्सालय में घायलों को राहत दे रहे हैं, जिन्हें अधिक चोटें लगी हैं उन्हें रामपुर रेफर किया जा रहा है बस में कितने लोग सवार थे पता लगाया जा रहा है। डीएसपी देव नेगी ने बताया बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। बस में स्कूली बच्चे भी स्कूल से छुट्टी होने के बाद इसी बस से जा रहे थे। उन्होंने बारिश की वजह से सड़क का डंगा बैठ गया और बस सड़क से नीचे लुढ़की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यो में जुट गया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *