कुल्लू: पति ने गर्भवती पत्नी को 3 फीट बर्फ में पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

हिमाचल में कहीं बारिश व ओलावृष्टि तो कहीं हिमपात

शिमला: मौसम के करवट बदलते ही आज प्रदेश के निचले क्षेत्रों में जहां बारिश का दौर जारी है वहीं ऊपरी शिमला में बर्फबारी होने का समाचार है। सुबह राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश व ओलावृष्टि हुई। वहीं खड़ापत्थर में भी हल्की बर्फबारी होने की सूचना है। वीरवार 22 मार्च को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई। जानकारी अनुसार बुधवार को कुल्लू जिला के रोहतांग दर्रा के साथ जलोड़ी दर्रा, मढ़ी, गुलाबा, कोकसर व सोलंगनाला में ताजा बर्फबारी हुई। खड़ापत्थर-शिमला सड़क पर हल्का हिमपात हुआ। सुंगरी, तांगणू जांगलिख सहित सभी ऊंचाई शाम को हल्का हिमपात जारी रहा। चंबा जिला में भरमौर, मणिमहेश, कुगती, चौबिया, सुप्पा, बड़ग्रां, उलांसा, क्वारंसी, किहार सेक्टर की ऊंची चोटियों गढ़माता, सोणतिथ व गुल्लु की मंढी में एक फीट के करीब बर्फबारी हुई। इसके अलावा पांगी के ऊंचे इलाकों में भी हल्का हिमपात हुआ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *