सरकार की नीतियां और कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने में मीडिया की अहम भूमिकाः सीएम

  • रोहित सावल के मीडिया सलाहकार बनने से सरकार के मीडिया से सम्पर्क होंगे मजबूत व सरकारी तंत्र में भी व्यवासायिक दृष्टिकोण को भी मिलेगा बढ़ावा : सीएम

शिमला: लम्बे समय तक मीडिया से जुड़े रोहित कुमार सावल ने आज यहां मीडिया सलाहकार, मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरान्त, उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की और प्रदेश में मीडिया से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि रोहित कुमार सावल ने लम्बे समय तक मीडिया में कार्य किया है, जिसका उन्हें व्यापक अनुभव है। उन्होंने कहा कि रोहित सावल के मीडिया सलाहकार बनने से न केवल सरकार के मीडिया से सम्पर्क मजबूत होंगे, बल्कि सरकारी तंत्र में भी व्यवासायिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया सलाहकार के अनुभव से सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *