शोर-शराबे की भेंट चढ़ी सदन की कार्रवाई, विपक्ष ने आज फिर किया विधानसभा से वाकआउट

शिमला : विधानसभा में आज बजट पर चर्चा हुई। चर्चा का जवाब दे रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने विरोध किया और शोर शराबे के बीच सदन से बाहर निकल गये। कांग्रेस  का आरोप है कि सरकार ने उनके उठाए मुद्दों का बेहतर जवाब नहीं दिया है। कांग्रेस का कहना है कि बेरोजगारी के साथ-साथ सरकार के समक्ष उन्होंने कई मुद्दे रखे थे, जिसका जवाब उन्हें नहीं मिला है। शुक्रवार को भी सदन की कार्रवाई शोर-शराबे की भेंट चढ़ गई और कांग्रेस ने एक बार फिर वाकआउट कर दिया।

इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हए कहा कि विपक्ष की तरफ से लगाए गए आरोप कुछ खास नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को बजट और सरकार के कामकाज को देखने का नज़रिया बदलना होगा। सीएम ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में 80 करोड़ का प्रावधान किया, जबकि ‘मुख्यमंत्री आजीविका योजना’ के लिए 75 करोड़ की व्यवस्था नई और महत्वकांक्षी योजनाएं हैं, जो युवाओं को अपना काम करने के लिए प्रेरित करेगी। प्रदेश सरकार द्वारा चैक डैम बनाने के लिए राज्य के खर्चे से पहली बार यह योजना बनाई गई है। नई ‘फ्लो इरीगेशन स्कीम’ के अन्तर्गत आगामी 5 वर्षों में 150 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। यह भी राज्य सरकार की एक नई योजना है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *