कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सराहना : अनुराग ठाकुर

कोटला-अमरोहा रोड के स्वान खड्ड पर पुल के निर्माण को 61.2 9 करोड़ रुपये मंज़ूर

  • अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार

शिमला : हिमाचल प्रदेश हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कोटला-अमरोहा रोड पर स्वान खड्ड पर पुल के निर्माण के लिए 61.2 9 करोड़ रुपये मंज़ूर करने पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया है।

इस मुद्दे पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी भी राज्य का विकास बहुत हद तक उस राज्य की परिवहन व्यवस्था पर निर्भर करता है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेल और सड़क मार्ग का विस्तार मेरा प्रमुख एजेंडा है। इसी क्रम में कोटला-अमरोहा रोड पर स्वान खड्ड पर पुल का निर्माण करने के लिए 61.2 9 करोड़ रुपये का आवंटन क्षेत्र की जनता के लिए ख़ुशख़बरी लेकर आया है। इस पुल के बन जाने से लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी और इसके लिए मैं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार प्रकट करता हूँ।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस पुल के बनने से यह कई तरीकों से लोगों के लिए लाभकारी होगा। हिमाचल से पंजाब जाने वाले यात्रियों और माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये पुल वरदान साबित होगा। इस पुल के निर्माण से यहाँ की क्षेत्रीय जनता को काफी फायदा मिलेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *