हिमाचल मंत्रिमण्डल के निर्णय..... सब्जियों व फलों पर लगने वाले कर को वापिस लेने का निर्णय

वस्तुओं की मूल्य सूची न लगाने पर होगी कार्रवाई, विशेष निरीक्षण अभियान के तहत 144.40 क्विंटल की वस्तुएं जब्त

शिमला :  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक ज़िला में उपभोक्ताओं को दुकानों व खुले स्थानों में विक्रय की जाने वाली वस्तुएं जैसे सब्जियां, फल, अंडे, मीट इत्यादि का निरीक्षण किया। इस दौरान उपरोक्त वस्तुओं की मूल्य सूचियां तथा लाभाशं का भी निरीक्षण किया गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक मदन चौहान ने आज यहां कहा कि प्रदेश में विशेष निरीक्षण अभियान के अंतर्गत अधिनियमों अथवा नियमों की अवहेलना करने पर लगभग 4,11,347 रुपये की 144.40 क्विंटल वस्तुएं जब्त की गई।

चौहान ने प्रदेश के सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे हिमाचल प्रदेश वस्तु मूल्य अंकन एवं प्रदर्शन आदेश, 1977 के अंतर्गत बेची जाने वाली वस्तुओं की मूल्य सूचियां दुकानों के सामने प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें ताकि उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अवहेलना करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा भविष्य में भी इस प्रकार का निरीक्षण अभियान जारी रहेगा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *