मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स नॉन-चैम्पियनशिप में शिमला के वरुण चावला ने हासिल किया पहला स्थान

मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स नॉन-चैम्पियनशिप में शिमला के वरुण चावला ने हासिल किया पहला स्थान

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स (सीजन-1)  चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान नॉन-चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया गया। मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 (सीजन-1) के 6 महीनों के लंबे आयोजन में बंगलुरु, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, इंदौर, गुड़गांव, गुवाहाटी और पुणे को मिलाकर कुल 7 राउंड हुए। मुख्य चैम्पियनशिप की प्रतिस्पर्धा रविवार को ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में संपन्न हुई। मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017 (सीजन-1)  के नेशनल चैम्पियन को मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई और संबंधित कैटेगरी के विजेताओं को शील्ड और नकद पुरस्कार दिए गए।

मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स नॉन-चैम्पियनशिप

मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स नॉन-चैम्पियनशिप

मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स (सीजन-1) चैम्पियनशिप में जहां बीकुबाबू बलीनो आरएस में कुल 183.557 सेकेंड में लक्षित दूरी तय कर अव्वल आए। वहीं वरुण चावला जोकि लगातार इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का कई बार हिस्सा रहे हैं, इस बार भी Non-championship Pro-STK-2W 1400-1650cc का हिस्सा बने और पहला स्थान प्राप्त किया। वरुण चावला हिमाचल प्रदेश (शिमला) के रहने वाले हैं। वह पेशे से इंजीनियर हैं और दिल्ली में कार्यरत हैं। वरुण बचपन से गाड़ी चलाने के शौकीन रहे हैं। वरुण को जहां परिवार और दोस्तों का साथ लगातार मिलता रहा है वहीं उन्हें अपने संस्थान से भी हमेशा प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन बराबर मिल रहा है। मोटर स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखने वाले वरुण चावला अपने लक्ष्य की और निरंतर प्रयासरत हैं और इसी दिशा में सफलताओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *