HIMCOSTE 28 फरवरी को गेयटी थिएटर शिमला में करेगा राज्य स्तरीय “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” का आयोजन

  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी को
  • शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज होंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
  • 27 फरवरी को स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, क्विज व भाषण प्रतियोगिता की जाएगी आयोजित

शिमला: हिमाचल प्रदेश विज्ञान, टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण परिषद् (HIMCOSTE), 28 फरवरी को “राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” का आयोजन गेयटी थिएटर शिमला में करेगा।  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, महान वैज्ञानिक सर चंद्र शेखर वेंकटरमन द्वारा किये गए शोध कार्य जिसे “रमन इफ़ेक्ट” के नाम से ख्याति प्राप्त है, जिसके लिए उन्हें 1930  में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के अंतर्गत 27 फरवरी को स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोर्टमोर शिमला में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शिमला शहर के 52 स्थानीय सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी तथा पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से 15 कॉलेजों से विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त डॉ. सी.वी. रमन के द्वारा किये गए शोध कार्य पर आधारित फिल्म तथा डॉ. पी.के. आहलुवालिया हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी से डॉ. राजीव पूरी, विज्ञान प्रसार, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली से डॉ. बी.के. त्यागी तथा निदेशक डॉ. संजय शर्मा, IHBT, पालमपुर का लेक्चर रखा गया है। प्रतियोगिता के  उत्कृष्ट विद्यार्थियों को तथा ओजोन हीरोज को विज्ञान दिवस पर शिक्षा मंत्री के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। हिमाचल प्रदेश विज्ञान, टेक्नोलॉजी एवं पर्यावरण परिषद् के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी, 2018 को गैयटी थियेटर, शिमला में शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जायेगा। शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्धाज इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *