जंजैहली प्रकरण में कुछ लोग प्रो. धूमल का नाम अनावशक तरीके से खींचने का कर रहे प्रयास : सीएम

शिमला: जंजैहली प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का नाम अनावश्यक तरीके से घसीटने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे शरारत बताते हुए कहा कि कुछ लोग मामले को अनावशक तरीके से खींचने का प्रयास कर रहे हैं। मामले को तूल देकर इस पर राजनीति करने की कोशिश की जा रही है। एस.डी.एम. कार्यालय को लेकर मचे बवाल के बीच सी.एम. जयराम ठाकुर ने कहा कि वह जल्द जंजैहली जाएंगे और मिल-बैठकर समस्या का समाधान निकालेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस मामले को अनावश्यक रूप दूसरी तरफ ले जाने की कोशिश की है। उनका कहना था कि हाईकोर्ट का आदेश था और सरकार के पास सिवाय पालन करने के और कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह इस समस्या का समाधान निकालेंगे। सी.एम. ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उनका कहना था कि जंजैहली में विकास के लिए जो भी करने को होगा, वह करेंगे और मिलकर विकास करेंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान इस मामले में कोई तकनीकी कमी रह गई और उसके कारण हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है और इस कारण वहां नाराजगी हुई है। उन्होंने कहा कि अब जंजैहली में शांति है और वे मिल-बैठकर इसका रास्ता निकालेंगे। उनका कहना था कि जंजैहली उनके क्षेत्र का हिस्सा है और वह जल्द वहां जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *