भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों का बड़ा फैसला, एसजीएक्स निफ्टी होगा बंद

भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों का बड़ा फैसला, एसजीएक्स निफ्टी होगा बंद

मुंबई (ईएमएस): देश के स्टॉक एक्सचेंज अब सिंगापुर से चलने वाले एसजीएक्स निफ्टी के लिए डाटा नहीं देंगे। इन एक्सचेंजों का लक्ष्य भारतीय पूंजी को विदेशी बाजारों में जाने से रोकना है। जल्द ही यह रोक लोगू हो जाएगी। भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), बीएसई. और मेट्रोपोलिशन स्टॉक एक्सचेंज (एमएसईआई) ने एक बड़ा फैसला लिया है।  इस फैसला को उस समय लिया गया है जब इस हफ्ते सिंगापुर एक्सचेंज ने एनएसई के 50 स्टॉक में से सभी सिंगल स्टॉक फ्यूचर शुरू करने का ऐलान किया। इससे डर था कि ऐसा करने से भारतीय पैसा देश से बाहर चला जाएगा। इसी कारण दुबई में चलने वाले सें सैंसेक्स फ्यूचर को भी भारत से कोई डाटा नहीं मिलेगा। एनएसई के सीईओ और एमडी, विक्रम लिमये का कहना है कि इस फैसले से भारतीय शेयर बाजार को फायदा होगा और लिक्विडिटी विदेशों में जाने से बचेगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *