सत्या कौंडल मेयर व शैलेंद्र चौहान बने नगर निगम शिमला के नए डिप्टी मेयर

मुहमद राजबली बने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष

शिमला : हिमाचल बीजेपी अल्पसंख्यक  मोर्चा के अध्यक्ष मुहमद राजबली को सरकार ने हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। शुक्रवार को सचिवालय में प्रधान सचिव राजस्व की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें  बोर्ड के अध्यक्ष का चयन किया गया और इस पद पर राजबली की ताजपोशी कर दी गई। इसके अलावा बोर्ड के आठ सदस्य भी पहले ही बना दिए गए थे। राजबली सीएम के गृह जिला मंडी के बिहंदर गांव से हैं और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के लम्बे समय से अध्यक्ष है। राजबली सीएम जयराम ठाकुर के भी करीबी माने जाते है। हालांकि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद की दौड़ में बीजेपी के कई नेता थे, लेकिन सीएम के करीबी होने के चलते राजबली को ही बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

बाद राजबली ने शुक्रवार को वक्फ बोर्ड के अन्य सदस्यों के साथ लक्कड़ बाजार स्थित बोर्ड कार्यालय में अपना कामकाज भी संभाल लिया। राजबली ने बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाने पर सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने मुस्लिम समुदाय को प्राथमिकता देते हुए वक्फ बोर्ड का गठन किया। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने का मामला प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुस्लिम समुदाय के विकास और जरूरतमंदों के लिए काम करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *