शिमला: कोटखाई पुलिस स्टेशन लॉकअप हत्याकांड मामले में गिरफ्तार पूर्व आईजी जैदी सहित सभी 9 पुलिस कर्मियों को राहत नहीं मिली है। मंगलवार को कोर्ट में हुई पेशी के दौरान एक बार फिर इनकी न्यायिक हिरासत आगामी 5 फरवरी तक बढ़ गई है। सभी आरोपियों की पेशी 17 जनवरी को हुई थी और उस समय भी इनकी न्यायिक हिरासत बढ़ गई थी। सीबीआई कोर्ट के जज के छुट्टी पर होने के कारण इन सभी के दूसरे कोर्ट में पेश किया गया था और वहां से इन्हें 5 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया।