शिमला: प्रदेश जहां आजकल ठंड की चपेट में है। वहीं मौसम विभाग शिमला ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के आसार जताए हैं। राजधानी शिमला के कई इलाकों में बर्फबारी के एक सप्ताह बाद प्रदेश में फिर से आशंका जताई जा रही है। 29 और 30 जनवरी को फिर से बर्फबारी की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। 31 जनवरी से 3 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी।
