घग्गर व सहायक नदियों में प्रदूषित कचरे की जांच व इसे रोकने के लिए विशेष कार्यबलों का गठन

सरकार ने तीन अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

  • तरुण कपूर को तकनीकी शिक्षा, परिवहन और युवा सेवाएं व खेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आज तीन अधिकारियों को अतिरिक्त विभाग का कार्यभार सौंपा गया। इस संबंध में मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने आज आदेश जारी कर दिए हैं। वन, शहरी विकास व टीसीपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण कपूर को तकनीकी शिक्षा, परिवहन और युवा सेवाएं व खेल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। जो कि प्रधान सचिव संजय गुप्ता के पास थे, उनके विदेश दौरे के चलते यह अतिरिक्त जिम्मेदारी तरुण कपूर को सौंपी गई है। संजय गुप्ता के विदेश दौरे से लौटने तक यह जिम्मेदारी तरुण कपूर के पास रहेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा दो अन्य अधिकारियों को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। खाद्य व नागरिक आपूर्ति के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा को सरकार ने आईपीएच विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इससे पहले यह विभाग सचिव आईपीएच देवेश कुमार के पास था। उनके अवकाश पर होने के चलते इस विभाग की जिम्मेदारी ओंकार शर्मा को सौंपी गई है। देवेश कुमार पर एमडी हिमाचल पावर कारपोरेशन की जिम्मेदारी है। सरकार ने हिमाचल पावर कारपोरेशन के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार राज्य विद्युत् बोर्ड के निदेशक (कार्मिक) राजीव शर्मा को सौंपा है। यह अतिरिक्त जिम्मेदारी इन्हें देवेश कुमार के अवकाश से वापस लौटने तक रहेगी।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *