विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को बताया मेरी सरकार का दस्तावेज

हमें कोसने से कोई फायदा नहीं अब लोगों की नजरें आप पर हैं : मुकेश अग्निहोत्री

  • कहा, सरकार प्रदेश हित में कार्य करें और गरीबों की सेवा करें
  • राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है, बदलाव का एहसास होना चहिये

धर्मशाला : कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश विधानसभा में सरकार द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर आरंभ हुई चर्चा में बोलते हुए सरकार से आग्रह किया वे प्रदेश हित में कार्य करें और गरीबों की सेवा करें और मिलकर चलते हुए रचनात्मक कार्य करते हुए सकारात्मक रुख रखें। उन्होंने कहा कि सरकार को चलाने के दो रास्ते हैं। एक रास्ता विकास, कल्याण, गरीब की सेवा का है, जबकि दूसरा प्रतिशोध, उत्पीड़न, चार्जशीट व चरित्रहनन का है। अब यह सरकार को तय करना है कि वह किस रास्ते पर चलना चाहती है।

उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच से काम करें। बदले की भावना से काम न करें। उन्होंने कहा कि बदलाव का एहसास होना चहिये। क्योंकि राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। जिसकी कल्पना सदन में बैठे किसी ने भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं। हालांकि अभी सरकार की प्राथमिकता तय नहीं और एजेन्डा भी साफ नहीं। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत है। जिम्मेदार विपक्ष के नाते हम अभी सरकार को समय देंगे। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ को हमें कोसने से कोई फायदा नहीं। अब लोगों की नजरें आप पर हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *