शिमला: निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरान्त आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कुल 288 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 278 का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग को मतदान के दिन तीन शिकायतें प्राप्त हुई जो सभी चम्बा जिला से सम्बन्धित थी जिनका निपटारा कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में स्थापित शिकायत कक्ष में आज अन्य प्रकार की दो शिकायतें प्राप्त हुई जो आम लोगों द्वारा भेजी गई थी। उन्होंनें कहा कि विभाग के पास प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया आरम्भ होने के उपरान्त इस प्रकार की कुल 205 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 90 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है।