शिमला: हिमाचल में आजकल राजनीतिक माहौल काफी गर्माया हुआ है। वहीं आय दिन राजनीति सियासत में कुछ न कुछ नया देखने और सुनने को भी मिल रहा है। जहां कुछ दिन पहले पीटरहॉफ में टोपी पर खूब राजनीति हुई थी, जब सीएम ने सम्मान स्वरूप उन्हें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की तरफ से पहनाई जा रही लाल टोपी को पहनने की बजाय उसे पटक दिया था। इस नजारे को देखकर पीटरहॉफ में सन्नाटा छा गया था।
लेकिन अब वहीं प्रदेश चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह महरुन कलर की पहाड़ी टोपी पहनकर टोपियों की सियासत को खत्म करने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। आज शिमला ग्रामीण से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह ने सुन्नी क्षेत्र के बाजार में लोगों से महरुन कलर की टोपी पहनकर वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं काफी जमावड़ा था। कार्यकर्ताओं ने जहां उनके समर्थन में नारे लगाए वहीं जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।