शिमला: उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक 3 अगस्त, 2017 को सायं 6.00 बजे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सरकारी आवास ओक ओवर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव सुशील कुमार शिन्दे विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।
