शिमला: नेता विपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल आज शिमला लोकसभा क्षेत्र के सभी भाजपा विधायकों के साथ गुड़िया के परिवार से मिलने कोटखाई पहुंचे। उन्होंने वहां जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर उनका दुख सांझा किया और अपनी संवेदनाएं प्रकट की और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं प्रो.धूमल ने लोगों से अपील की कि वे सही तथ्य सीबीआई के समक्ष पेश करें ताकि असल आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल जा सके। धूमल ने उन विधायकों का भी स्वागत किया जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गुड़िया मामले में उठ खड़े हुए और इंसानियत के नाते सरकार के विरोध में उठे। सबका प्रयास हो कि असली दोषियों को सजा मिले।