‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता भागीदारी’ अर्थात स्वीप की गतिविधियों बारे विस्तृत चर्चा
शिमला : अतिरिक्त उपायुक्त व नोडल अधिकारी (स्वीप) राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ‘व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं मतदाता भागीदारी’ अर्थात स्वीप की गतिविधियों बारे विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि विशेष पुर्ननिरीक्षण मतदाता सूची 2017 के तहत 1-1-2017 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। सम्बन्धित मतदान केंद्र पर अभिहित अधिकारी के पास मतदाता अपने नाम प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं।
राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के नए व युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत शिमला स्थित विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में निर्धारित तिथियों को नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगें। वीएलओ के गठित समूह निर्धारित तिथि को सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में अपनी उपस्थित दर्ज करवाएंगें।
उन्होंने बताया कि 10 व 11 जुलाई को आई.टी.आई. शिमला में स्वीप कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली में नए मतदाताओं का पंजीकरण दिनांक 12 व 13 जुलाई को, 14 व 15 जुलाई को राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में, 17 व 18 जुलाई को राजकीय डिग्री कॉलेज कोटशेरा चौड़ा मैदान में, 18 व 19 जुलाई, 2017 को सेंटबीड्स कॉलेज नबबहार में, 19, 20 तथा 21 जुलाई को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समरहिल में, 24, 25 जुलाई को एपीजे विश्वविद्यालय तथा बैल्ज विश्वविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 26 व 27 जुलाई को इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज तथा नर्सिग कॉलेज शिमला में मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उक्त तिथियों को जिला के उच्च अधिकारी विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण करेंगें।