शिमला: लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत उपरोक्ताओं को आवंटित किए जाने वाले गेहूं के आटे की गुणवत्ता की निगरानी के उद्देश्य से उप निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले रविन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सिंह उपभोक्ताओं तथा हितधारकों से समय-समय पर टीपीडीएस के तहत दिए जाने वाले गेहूं के आटे की गुणवत्ता से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। गेहूं के आटे की गुणवत्ता से संबंधित किसी शिकायत के आने की स्थिति में नोडल अधिकारी विभाग के संबंधित जिला नियंत्रक से मामले की जांच करवाएंगे।