शिमला : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड के ट्रांसस्पोटरर्स ने अपनी मांगों को लेकर 10 जून से प्रस्तावित प्रदेशव्यापी हड़ताल वापिस ले ली है। उपायुक्त शिमला रोहन चन्द ठाकुर ने ट्रांसस्पोटरर्स यूनियन के पदाधिकारियों व एचपीसीएल प्रबन्धन के साथ इस हड़ताल को वापिस लेने के लिए 8 जून को वार्ता की थी। उन्होंने इस प्रदेशव्यापी हड़ताल को टालने के लिए दोनों ही पक्षों (एचपीसीएल प्रबन्धन व एचपीसीएल ट्रांसस्पोटरर्स) से सकारात्मक रूख अपनाने को कहा था ताकि हड़ताल के कारण लोगों को विपरीत परिस्थितियों का सामना न करना पडे़।
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड ने एचपीसीएल के ट्रांसस्पोटरर्स को दो-तीन माह के भीतर मांगों को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।