शिमला: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी संगीता गुप्ता ने आज यहां बताया कि 26 मई को यू.एस.क्लब स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। मैसर्ज रिलायंस निपोन लाईफ इंश्योरैंस द्वारा 50 सैल्ज मैनेजर तथा फाईनैशल एडवाईजर के पदों की भर्ती की जानी है। उक्त पदों के लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक तथा शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या स्नातक होनी चाहिए। प्रार्थी को साक्षात्कार अपना रेज्यूम (बायो डाटा) तथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र की मूल तथा फोटो प्रति साथ लानी होगी। उक्त कम्पनी द्वारा वार्षिक मानदेय 2 लाख रूपये निर्धारित किया गया है।
विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक पात्र हिमाचली उम्मीदवार क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला को कार्यालय अवधि के दौरान दूरभाष संख्या 01772658174 पर सम्पर्क कर सकता है।