शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा की स्वास्थ्य उप केन्द्र चबूतरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की मांग को स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने चमियाणा में खेल के मैदान के निर्माण तथा सुजानपुर में 500 लोगों के लिए टाउनहाल अथवा ऑडिटारियम के निर्माण के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग पर भी सहमति जताई।
उन्होंने जन्दरू होते हुए ऊहल से दिल्ली के लिए बस सेवा आरम्भ करने की क्षेत्र के लोगों की मांग को भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत डेरा में सुजानपुर से चौरी सम्पर्क सड़क, ग्राम पंचायत चलोह में चलोह से दौलतराम मुकेश के घर तक सम्पर्क सड़क, ग्राम पंचायत चारियां-दी-धार में भराईयां दी धार से गांव लाम्बर सम्पर्क सड़क तथा ग्राम पंचायत पटलांधर में जीहर से चकरयाणा सम्पर्क सड़क को चौड़ा व पक्का करने की मांगों पर भी अपनी सहमति जताई।