हाथों की देखभाल व सुन्दरता के टिप्स

हाथों की देखभाल व सुन्दरता के टिप्स

  •  हाथों में चमक लाने के लिए ताजा संतरे के छिलकों को पीसकर लगाएं. इससे डेड स्किन हटने के साथ ही हाथों की त्वचा का रंग भी साफ होगा।
  • संतरे के रस और शहद को बराबर मात्रा में मिला लें। और इसे अपने दोनों हाथों पर लगाएं। और 15 से 20 मिनट के बाद हाथों को पानी से धों लें। एैसा करने से हाथों की त्वचा मुलायम और नरम होती है।
  • आलू को उबालें और उसके पानी से अपने दोनों हाथों को रगड़ें। इससे अपके हाथ मुलायम होगें।
  • ग्लिसरीन और गुलाबजल की बराबर मात्रा को एक साथ मिला लें। और इस मिश्रण से हाथों की मालिश करें।
  • रात को सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा सा नींबू का रस और ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिलाकर हाथों पर लगाएं।
  • गरम पानी, सोडे तथा साबुन द्वारा हुए दुष्प्रभाव से बचने के लिए सिरका अथवा नींबू रस से मिले पानी से हाथ धोयें।
  • थोड़ी सी ग्लिसरीन में गुलाब-जल या खीरे का रस मिलाकर रूई के फाहे से हाथों पर रगड़ने से स्किन साफ हो जाती है।
  • रात को सोने से पहले हाथों व उगलियों पर बादाम रोगन से मालिश करनी।
  • यदि आपके हाथों की त्वचा अधिक ड्राई है तो वैसलीन में थोड़ा सा कार्बोलिक एसिड मिलाकर मालिश करने से काफी फायदा मिलता है।
  • हाथ यदि खुरदुरे हो, तो हाथों पर नींबू रस व एक चम्मच चीनी डालकर हथेलियों को आपस में रगड़िए, जब तक कि चीनी घुल ना जाए। चीनी के स्थान पर शहद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बाद में गुनगुने पानी से हाथ को धो लीजिए।
  • यदि आपके हाथों पर घने रोयें हों तो हाथ भद्दे दिखते हैं। हाथों के अवांछित रोयें वैक्सिंग द्वारा साफ किए जा सकते हैं अथवा इन्हें ब्लीच भी कर सकते हैं। महीने में एक बार वैक्सिंग या ब्लीच करना पर्याप्त होता है।
  • अगर आपके हाथो में खुरदुरापन महसूस होता हैं तो हाथो में मलाई या घी मलिए। एक घंटे रखने के बाद हाथो को धो दीजिये। हाथ कोमल हो जायेंगे।
  •  हाथों को गोरा बनाने और हाथों का कालापन दूर करने के लिए एक छोटा चम्मच दूध में पिसा हुआ बादाम, एक बूंद नीबू का रस, दो बूंद ग्लिसरीन, दो बूंद गुलाब जल को मिलाकर हाथों पर लगाएं, रात में सोने से पहले इस मिश्रण से हाथों की मालिश करें। फिर प्रात: बेसन व पानी से धो लें।
  •  पानी व सिरका समान मात्रा में मिलाकर उसमें पांच मिनट के लिए हाथ डुबोएं या फिर डेढ़ लीटर पानी व आधे नीबू के घोल में पांच मिनट तक हाथ डुबोकर पोंछ लें।
  •  हाथों को गोरा बनाने के लिए 2 चम्मच भीगी हुई इमली का गूदा, 2 चम्मच नीबू का रस, 2 चम्मच ग्लिसरीन लें। इमली का गूदा मैश करके हाथों पर दस मिनट लगाएं, इससे हाथों का कालापन दूर होगा। इसके बाद नीबू के रस में ग्लिसरीन मिलाएं और इससे हाथों की दस मिनट तक मालिश करें। यह हाथों की मृत त्वचा को हटाने का बेहतरीन उपाय है। इसे हफ्ते में तीन बार हाथों में लगाकर मालिश करें।
  • हाथों को मुलायम बनाए रखने के लिए रात को सोते समय पैट्रोलियम जेली से अपनी हथेलियों की मालिश करें।
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए हमेशा नीबू से मिले पानी से हाथ धोएं। थोड़ी-सी ग्लिसरीन में गुलाब जल या खीरे का रस मिलाकर रुई के फोहे से हाथों पर रगड़े, इससे त्वचा साफ होकर उसमे निखार आयेगा।
  • नियमित रूप से हाथों व उंगलियों पर बादाम रोगन से मालिश करनी चाहिए।
  • हाथों को गीले तौलिए से पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं। जब भी हाथ धोएं, मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
  • हाथों को गोरा बनाने के लिए शहद जैतून का तेल, नीबू का रस और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें। प्रतिदिन रात को सोते समय इसकी मालिश करें।

     खुरदुरापन महसूस हो तो मलाई या घी से हाथों की मालिश करें

    खुरदुरापन महसूस हो तो मलाई या घी से हाथों की मालिश करें

  • सर्दी में हाथ लाल हो जाते हैं व सूज जाते हैं। अत: इन दिनों नमकयुक्त पानी में दस मिनट तक हाथ डुबोकर रखने चाहिए, इससे हाथ मुलायम हो जाते हैं।
  • हाथों को पानी से निकालकर अच्छी तरह पोंछ लें। इसके बाद एक छोटा चम्मच दूध में एक बूंद ग्लिसरीन मिलाकर हाथों पर रगड़ें। आपके हाथों की सुंदरता बढ़ जाएगी।
  • आधा कप गुलाब जल, 1/4 कप आफ्टर शेव, ¼ कप ग्लिसरीन, ¼ चम्मच लोशन दिन में दो बार अपने हाथों में लगाकर मालिश करें।
  • रात को सोने से पहले दूध की मलाई में थोड़ा सा नींबू का रस और ग्लिसरीन की कुछ बूंदे मिलाकर हाथों पर लगाएं।
  • गरम पानी, सोडे तथा साबुन द्वारा हुए दुष्प्रभाव से बचने के लिए सिरका अथवा नींबू रस से मिले पानी से हाथ धोयें।
  • थोड़ी सी ग्लिसरीन में गुलाब-जल या खीरे का रस मिलाकर रूई के फाहे से हाथों पर रगड़ने से स्किन साफ हो जाती है।
  • हाथों की त्वचा को जाड़े के मौसम के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए बाजार में तैयार किया हुआ हैंड लोशन भी मिलता है जिसे आप लगा सकती हैं।  यदि आपके हाथों की त्वचा अधिक ड्राई है तो वैसलीन में थोड़ा सा कार्बोलिक एसिड मिलाकर मालिश करने से काफी फायदा मिलता है।
  • हाथ यदि खुरदुरे हो, तो हाथों पर नींबू रस व एक चम्मच चीनी डालकर हथेलियों को आपस में रगड़िए, जब तक कि चीनी घुल ना जाए। चीनी के स्थान पर शहद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बाद में गुनगुने पानी से हाथ को धो लीजिए।
  • गरम-गरम उबले हुए आलू छीलकर मसल लें। अंगुलियों पर इसका लेप लगाने से त्वचा पर निखार आता है।

Pages: 1 2 3

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *