
जिला दण्डाधिकारी शिमला रोहन चंद ठाकुर
शिमला: जिला दण्डाधिकारी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि पुराना बस अड्डा शिमला से डीडीयू अस्पताल बाईफ्रीकेशन (श्री गुरद्वारा साहिब के समीप) सड़क पर 5 फरवरी से 9 फरवरी, 2017 तक रात्रि 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
यह प्रतिबंध पुराना बस अड्डा से डीडीयू अस्पताल बाईफ्रीकेशन तक सड़क पर दुकानों को गिराने के कार्य के मद्देनजर व आम जनता की सुरक्षा के लिए लिया गया है। यह प्रतिबंध आपातकालीन वाहनों की आवाजाही पर लागू नहीं होगा।