शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सोलन ज़िला के नालागढ़ क्षेत्र में रामशहर में डिग्री कालेज खोलने की घोषणा की। वह नालागढ़ जाते समय रामशहर में लोगों से मिले, जहां स्थानीय लोगों की मांग पर इस कालेज को खोलने की घोषणा की।
इस प्रकार प्रदेश में डिग्री कॉलेजों की संख्या 117 हो जाएगी, जिनमें से 42 कॉलेज पिछले चार वर्ष की अवधि में खोले गए हैं। मुख्यमंत्री कल आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार के.पी.एस. राणा के पक्ष में एक राजनीतिक रैली को संबोधित करेंगे।