शिमला: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के परिसर में समारोह का आयोजन किया गया जहां आयोग के अध्यक्ष के.एस. तोमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आयोग के सदस्य प्रदीप चौहान एवं डा. मान सिंह, सचिव, संयुक्त सचिव, अवर सचिव और आयोग के अधिकारी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्य प्रशासनिक प्राधिकरण में भी इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रधिकरण के सदस्य प्रेम कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। प्रधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
