शिमलाः पर्यटकों के आने से गुलजार हुई पहाडों की रानी शिमला। जहां आज नववर्ष के आगमन पर हर ओर खूब जोर-शोर से नए साल के स्वागत की तैयारियां चल रही हैं वहीं पर्यटन नगरी शिमला में भी स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के आगमन से शिमला की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। जहां पर्यटकों को इस बार क्रिसमस पर बर्फ का तोहफा मिला वहीं स्थानीय लोगों व पर्यटकों को उम्मीद है कि नववर्ष पर भी कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिल सकता है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 3 से 5 जनवरी के बीच प्रदेश में बर्फवारी के आसार बताए हैं। देखना होगा कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को साल के पहले सप्ताह बर्फवारी के दीदार हो पाते हैं या नहीं। लेकिन शिमला में इस वक्त पर्यटकों के आगमन से जहां व्यापािरयों और होटल मालिकों में खासा उत्साह और खुशी नजर आ रही है वहीं पहाडों की रानी शिमला की खूबसूरती नववर्ष के आगमन से ओर भी ज्यादा बढ गई है।
