शिमला: विकासखंड ठियोग की ग्राम पंचायत शटैंया व रोहड़ू की ग्राम पंचायत करालश में 11 दिसम्बर को पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव होंगे। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस दिन दोनों ग्राम पंचायतों के संपूर्ण क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यह अवकाश कार्यालयों/बोर्डों/नियमों/शिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत समस्त दैनिक भोगी कर्मचारियों को इस दिन वैतनिक अवकाश रहेगा व इन क्षेत्रों के व्यापारिक संस्थान भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जो मतदाता दूसरे स्थान से आकर अपने मत का प्रयोग करेंगे, उन्हें पीठासीन अधिकारी के प्रमाण-पत्र के साथ कि उनके मतदान किया गया है, को प्रस्तुत करने पर विशेष आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा।
