296 पदों को भरने की स्वीकृति

प्रदेश मंत्रिमण्डल ने दी 296 पदों को भरने की स्वीकृति

  • मंत्रिमण्डल ने राज्य के शहरी निकायों में विभिन्न श्रेणियों के 113 क्रियाशील पदों को भरने का निर्णय लिया।
  • बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा अधिकारियों (एमबीबीएस) के 100 पदों को भरने का निर्णय लिया।
  • पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने हि.प्र. लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती से कोषाधिकारियों के 7 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की।
  • हीरानगर में नव-निर्मित संप्रेक्षण गृह में आईसीपीएस मापदण्डों के अनुरूप निर्धारित वेतन पर विभिन्न श्रेणियों के 9 पद सृजित करने तथा भरने की स्वीकृति।
  • सीधी भर्ती के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी के 6 पद भरने की मंजूरी प्रदान।
  • मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वाईटल विंग में अनुबंध आधार पर कनिष्ट कार्यालय सहायकों (आईटी) के 4 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की।
  • सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अनुबंध आधार पर प्रबन्धक (आईटी) के दो पद तथा उप-प्रबंधक (आईटी) के दो पद भरने की स्वीकृति प्रदान।
  • बैठक में महिला सशक्तिकरण राष्ट्रीय मिशन योजना के तहत महिलाओं के राज्य स्त्रोत केन्द्र के लिए 2 पद सृजित/भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से 2 पद अधीक्षक (गृह) भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में जनजातीय विकास विभाग में अनुबन्ध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दो पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने एकीकृत बाल विकास सेवाओं में उप-निदेशक के एक पद को सृजित/भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में राज्य के प्रत्येक मण्डलीय आयुक्त के जिला न्यायवादी कार्यालय के लिए अनुबंध आधार पर कनिष्ट कार्यालय सहायक (आईटी) का एक पद तथा दैनिक भोगी आधार पर सेवादार का एक पद सृजित/भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने मण्डलीय बन्दोबस्त अधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में अनुबन्ध आधार पर एक पद आशुटंकक तथा एक पद चालक का भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में कांगड़ा जिला के राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में वरिष्ठ प्रवक्ता सहायक का एक पद तथा एक पद कनिष्ठ प्रवक्ता सहायक के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने हिप्पा में सहायक लाईब्रेरियन के एक खाली पद को भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में नगर परिषद पालमपुर में पम्प ऑपरेटर के एक पद के सृजन को भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • मंत्रिमण्डल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रदेश में आईसीपीएस के तहत चल रही राज्य बाल संरक्षण सोसायटी में दैनिक भोगी के आधार पर एक पद वाचमैन एवं सेवादार तथा अशंकालीन आधार पर एक पद सफाई कर्मचारी के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की।
  • बैठक में टूटीकण्डी स्थित बाल आश्रम में एक पद नर्स, एक पद बावर्ची तथा अंशकालीन सफाई कर्मचारी का एक पद सिजत करने को मंजूरी प्रदान की।

सम्बंधित समाचार

One Response

Leave a Reply
  1. Sudesh kumari
    Nov 29, 2016 - 01:58 PM

    What about homoeopathy???????
    There is nothing for homoeopathy.why????
    Its not good..

    Reply

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *