शिमला के बाघी में 22 के.वी. कंट्रोल विद्युत उपकेन्द्र चमैन का शिलान्यास

शिमला:  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हिमाचल प्रदेश डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल द्वारा आज जिला शिमला के चमैन (बाघी) में 22 के.वी. कंट्रोल विद्युत उपकेन्द्र चमैन का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव (कृषि) रोहित ठाकुर, उपाध्यक्ष कैलाश फेडरेशन ईश्वर दास मेगटा, निदेशक एच.पी.एम.सी. लायक राम औषटा, बी.डी.सी. सदस्य कलबोग मन्जू डोगरा, प्रधान कलबोग पंचायत पूनम डोगरा, प्रधान क्यारवी पंचायत ममता ठाकुर, प्रधान बाघी पंचायत राज कुमार, प्रधान नगान पंचायत सोहन लाल, अधीक्षण अभियंता विद्युत वृत रोहड़ू ईं. एस. के. शर्मा और वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल जुब्बल ई. एम. एल. लठ्ठ सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।  इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हिमाचल प्रदेश डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि इस कंट्रोल विद्युत उपकेन्द्र के बन जाने से इस क्षेत्र की 8 पंचायतों के 105 गांवों के लगभग 16 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस क्षेत्र को और अधिक प्रभावी विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए 22 के.वी. कंट्रोल विद्युत उपकेन्द्र चमैन को स्थापित करने का निर्णय लिया है।

कंट्रोल विद्युत उपकेन्द्र के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के उप निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने बताया कि इस कंट्रोल विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि इस कंट्रोल विद्युत उपकेन्द्र के बन जाने से जहां क्षेत्र के उपभोक्ताओं को और अधिक सुचारू व प्रभावी विद्युत आपूर्ति मिलेगी वहीं संचार एवं वितरण में होने वाली हानियों  (T&D losses) में भी कमी आएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *