आर.एन. मिश्र सीईओ ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्‍मानित

  • नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्राप्‍त किया यह अवार्ड

शिमला: नौवें इंडिया पावर अवार्डस 2016 के दौरान आर एन मिश्र अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन लिमिटेड को सीईओ ऑफ द इयर अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। यह अवार्ड मिश्र ने नई दिल्‍ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्राप्‍त किया। इस अवसर पर मिश्र ने बताया कि 18 अक्तूबर 2016 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने निगम के 412 मेगावाट रामपुर जल विद्युत स्‍टेशन को देश को समर्पित किया। उन्‍होंने बताया कि वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के दौरान  अपने विद्युत स्‍टेशनों से 8520 मिलियन यूनिट के विद्युत उत्‍पादन के एमओयू लक्ष्‍य की तुलना में एसजेवीएन ने 9346 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्‍पादन किया है I

जलविद्युत एसजेवीएन की मूलभूत शक्ति का आधार है I कंपनी हिमाचल प्रदेश में भारत के सबसे बड़े 1500  मेगावाट के जलविद्युत स्‍टेशन का शानदार निष्‍पादन कर रही है I  इसके अलावा कंपनी नेपाल, भूटान, अरूणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार तथा गुजरात में  12 अन्‍य विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कर रही हैI कंपनी की अन्‍य दो परियोजनाएं हिमाचल प्रदेश में 412 मेगावाट की रामपुर जलविद्युत परियोजना तथा महाराष्‍ट्र में 47.6 मेगावाट की खिरवीरे पवन विद्युत परियोजना पहले से ही प्रचालनाधीन हैI  एसजेवीएन पहले ही पवन विद्युत, ताप विद्युत तथा विद्युत पारेषण के क्षेञ में प्रवेश कर चुका है तथा वर्तमान में 2000 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन कर रहा हैI

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *