आयुष मिशन के तहत जांच व चिकित्सा शिविर, रोगियों को औषधि का वितरण भी नि:शुल्क

राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 26 से 28 नवम्बर तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर

  • आरोग्य मेले के तकनीकी सत्र में भी प्राप्त होंगी बहुमूल्य जानकारी
राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 26 से 28 नवम्बर तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर

राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 26 से 28 नवम्बर तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर

शिमला : राज्य स्तरीय आरोग्य मेला 26 से 28 नवम्बर तक ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. आर के पुरथी ने दी। उन्होंने बताया कि इस मेले का उदघाटन मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश वीरभद्र सिंह 26 नवम्बर को गेयटी मल्टीपरपज हॉल में प्रातः 11 बजे करेंगे। इस अवसर पर आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उदघाटन के उपरांत तकनीकी सत्र में आयुर्वेद एवं योग द्वारा नेत्र रक्षा पर सीसीआरएएस नई दिल्ली के प्रो. केएस धीमान, मधुमय एवं बचाव विषय पर राजीव गांधी राजकीय पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पपरोला हिमाचल प्रदेश के प्रो. विजय चौधरी, आयुष ग्राम के संबंध में निदेशक आयुष छत्तीसगढ़ सरकार डॉ. जीएस बदेशा अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

27 नवम्बर को कॉन्फ्रेंस हॉल गेयटी थियेटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स द्वारा की जाएगी। तकनीकी सत्र में राजीव गांधी राजकीय पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पपरोला हिमाचल प्रदेश के विभागाध्यक्ष प्रो. ईना शर्मा द्वारा आयुर्वेद एवं गर्भनी परिचर्या तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के सहायक ड्रग कंट्रोलर कपिल धीमान द्वारा गुणवत्ता नियंत्रण एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर कार्यशाला, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के आयुर्वेदा सलाहकार डॉ. दिनेश कटोच, स्वस्थ जीवन शैली जिला आयुर्वेदा अधिकारी सोलन डॉ. तेजस्वी आजाद, अच्छी विनिर्माण विधियों पर तथा राज्य हर्बल गार्डन जोगिंद्रनगर के प्रभारी डॉ. बीआर नाग, हिमाचल प्रदेश की प्रमुख की प्रमुख औषधियां विषय पर जानकारी प्रदान करेंगे।

28 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे समापन कार्यक्रम ओल्ड गोथिक हॉल गेयटी हैरीटेज कल्चरल कॉम्पलेक्स में होगा, जिसकी अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश आचार्य देवव्रत करेंगे। विशेष अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर व आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री कर्ण सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

इससे पूर्व, राष्ट्रीय आयुर्वेदा संस्थान जयपुर के निदेशक प्रो. संजीव शर्मा, मर्म चिकित्सा व राजीव गांधी राजकीय पीजी आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पपरोला हिमाचल प्रदेश के प्रधानाचार्य प्रो. वाईके शर्मा, वृद्धावस्था के समय रोग एवं उपचार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *