नागरिकों की सुविधा के लिए हर सम्भव प्रयास करें “बैंक”

शिमला: संयुक्त सचिव, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार सुभाशीष पंडा ने विमुद्रीकरण के कारण वर्तमान परिस्थितियों में जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए सभी बैंकों से आपसी तालमेल व और अधिक समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया है। वह आज बचत भवन शिमला में विभिन्न बैंकों, डाकघरों, व्यापार मंडल और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े संगठनो के प्रतिनिधिया की बैठक में सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा हेै कि विमुद्रीकरण के कारण पैसे के लेन-देन में आम नागरिकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए सरकार द्वारा हर सम्भव कदम समय पर उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

बैठक में उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, कानून एवं व्यवस्था जी.सी.नेगी, सहायक आयुक्त ईशा ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *