अनुबंध पर तीन साल पूरे कर चुके 1051 टीजीटी नियमित, विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन

आंगनबाड़ी केंद्र अपर सिमिट्री पर ‘अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस-2016’ का आयोजन

शिमला: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की सामुदायिक एवं खाद पोषाहार इकाई,शिमला ने आगामी 14 नवम्बर से लेकर 19 नवम्बर तक अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस-2016’ का आयोजन कर रहे है। इस अभियान के तहत आज आंगनबाड़ी केंद्र अपर सिमेट्री पर कार्यक्रम किये गए।

इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को स्वस्थ्य जीवन शैली पर अग्रसर करने के लिए, उन्हें स्वास्थ्य, खान-पान एवं पोषाहार को लेकर विभिन्न जानकारियों के माध्यम से जागरूक किया गया तो साथ ही पौष्टिक व्यंजन बनाकर सिखाए गए। बच्चो के लिए कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं और बच्चो के लिए प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। उन्हें पौष्टिक व्यंजन बनाकर सिखाए गए। उनको इकाई द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *