हि.प्र. न्यायिक सेवा परीक्षा परिणाम घोषित

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अक्तूबर, 2016 में आयोजित की गई हि.प्र. न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा-2016-2 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि आयोग में कुल 3631 आवेदन प्राप्त हुए थे और इनकी जांच पड़ताल के उपरान्त 2528 उम्मीदवारों को अस्थाई तौर पर प्रवेश दिया गया था। उन्होंने कहा कि हि.प्र. न्यायिक सेवा (मुख्य) परीक्षा-2016-2 में कुल 144 उम्मीदवार बैठे थे, जिनमें से कुल 9 उम्मीदवारों को उर्तीण तथा साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया गया।

परीक्षा उतीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के रोल नम्बर 100100, 100105, 100350, 100502, 100621, 101246, 101636, 101825 तथा 200208 हैं। प्रवक्ता ने कहा कि साक्षात्कार 26 नवम्बर, 2016 को प्रातः 11 बजे निश्चित किया गया है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *