“एसजेवीएन” की तृतीय वेतन संशोधन समिति की 14वीं बैठक एसजेवीएन कार्यालय शनान में आयोजित

  • केन्‍द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के कार्यपालकों तथा गैर-सांगठनिक पर्यवेक्षकों के वेतन संशोधन के लिए तृतीय वेतन संशोधन समिति का एसजेवीएन में दौरा
  •  समिति ने कर्मचारियों, फेडरेशनों तथा एसोसिएशनों सहित जमीनी हकीकत के साथ-साथ उनकी आकांक्षाओं पर भी किया विचार-विमर्श
एसजेवीएन

एसजेवीएन

शिमला: न्‍यायाधीश डॉ.सतीश चंद्रा (सेवानिवृत्‍त) की अध्‍यक्षता में तृतीय वेतन संशोधन समिति की 14वीं बैठक 5 नवम्‍बर को एसजेवीएन कारपोरेट कार्यालय परिसर शनान में आयोजित हुई।  केन्‍द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के वेतन संशोधन के उद्देश्‍य से कार्यपालकों तथा गैर-सांगठनिक पर्यवेक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।  समिति ने कर्मचारियों, फेडरेशनों तथा एसोसिएशनों के साथ जमीनी हकीकत के साथ-साथ उनकी आकांक्षाओं पर भी विचार-विमर्श किया।

एसजेवीएन ने इन बैठकों के आयोजन एवं संयोजन से संबंधित गतिविधियों का समन्‍वयन किया तथा एसजेवीएन एवं अन्‍य संगठनों के कर्मचारियों को वेतन संशोधन के संबंध में उनके विचारों एवं सुझावों को प्रस्‍तुत करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया।  समिति के अन्‍य सदस्‍यों में इंस्‍टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ के निदेशक, मनोज पांडा, एनटीपीसी लिमिटेड के पूर्व निदेशक (एचआर), शैलेन्‍द्र पाल सिंह तथा डीपीई, भारत सरकार के अतिरिक्‍त सचिव तथा सदस्‍य-सचिव डॉ.मधुकर गुप्‍ता शामिल है।

इस बैठक में एसजेवीएन के कर्मचारियों, फेडरेशन ऑफ आयल पीएसयू वकर्स, ओएनजीसी सेंट्रल वर्किंग कमेटी, एनएमडीसी ऑफीसर एसोसिएशन, एचएमटी ऑफीसर एसोसिएशन,एसजेवीएन ऑफीसर एसोसिएशन तथा एसजेवीएन पर्यवेक्षक एसोसिएशन के कर्मचारियों  के साथ विचार-विमर्श हुआ ।

इस अवसर पर, अध्‍यक्ष डॉ.सतीश चंद्रा ने कहा कि कर्मचारियों एवं उनकी एसोसिएशनों द्वारा व्‍यक्‍त विचारों एवं सुझावों द्वारा समिति को अंतिम रिपोर्ट तैयार करने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी ।  विचार-विमर्श में एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रमेश नारायण मिश्र, निदेशक(वित्‍त) ए.एस.बिन्‍द्रा, निदेशक (कार्मिक) नन्‍द लाल शर्मा, निदेशक (विद्युत) आर.के.बंसल तथा निदेशक (सिविल) कंवर सिंह सहित एसजेवीएन के वरिष्‍ठ कार्यपालकों ने भी भाग लिया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *