प्रो. धूमल ने चार्जशीट समिति के महत्व पर डाला प्रकाश

शिमला : भाजपा हिमाचल प्रदेश चार्जशीट समिती की बैठक सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल भी उपस्थित रहे। सुरेश भारद्वाज ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा प्रो प्रेम कुमार धूमल ने चार्जशीट समिति के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ हो गयी तथा इसके काले कारनामो को जनता के बीच उज्यागर करने हेतु कि चार्जशीट के सदस्य तथ्यों सहित आरोप पत्र बनाएं जिससे कार्यकर्त्ता जनता के बीच लेजा सके। समिति ने विभिन्न सदस्यों को जिला स्तर पर दौरा करके पार्टी के प्रमुख नेताओं तथा आम जनता से मिलकर तथ्य एकत्र करने हेतु अलग-अलग ज़िलों का प्रभार सौंपा जो निमिन्न प्रकार है:

  •  सुरेश भारद्वाज – किन्नौर, सोलन, सिरमौर
  •  डॉ राजीव बिंदल- शिमला , महासू
  •  रविंद्र रवि – चम्बा, नूरपुर, पालमपुर
  •  महेंद्र सिंह- मंडी , कुल्लू, लाहौल स्पिति
  •  जय राम ठाकुर- बिलासपुर, सुंदरनगर
  •  रणधीर शर्मा- हमीरपुर, ऊना
  •  विपिन परमार- काँगड़ा, देहरा

सभी भाजपा जिला अध्यक्षों से बात करके प्रवास की तिथियां तय करेंगे। समिति ने तय किया है कि अगली बैठक 18 नवम्बर को शिमला में होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *