इस वर्ष खेलों के विकास के लिए 41 करोड़ का प्रावधान : स्टोक्स

शिमला : प्रदेश में खेलों के विकास के लिए इस वर्ष 41 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, उद्यान मंत्री विद्या स्टोक्स ने आज 17वीं अखिल भारतीय डॉ. यशवंत सिंह परमार मैमोरियल बालीवॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शिमला आईस स्केटिंग रिंक में हुए समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए इस वर्ष प्रदेश में 22 करोड़ 90 लाख रुपये व्यय किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष खेल मैदान विकसित करने के लिए विशेष घटक योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है, जिसके तहत एक लाख रुपये प्रति मैदान की लागत से 100 मैदान बनाए जा रहे हैं। उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को उचित मान सम्मान प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 383 उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को रोजगार दिया जा चुका है। प्रदेश में इंडोर स्टेडियम शिमला, ऊना, धर्मशाला तथा बिलासपुर में बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में 10 मीटर इंडोर शूटिंग रैंज का निर्माण कार्य पूर्ण करके खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया गया है। बिलासपुर में कहलूर खेल परिसर को 1.87 करोड़ रुपये की लागत से आउटडोर स्टेडियम का विकास किया गया है, जिसमें ऐथैलटिक फुटवाल, हॉक, हैंडबॉल, कबड्डी आदि खेलों के मैदान निर्माण किया गया है। बिलासपुर में कहलूर खेल परिसर के फुटपाथ निर्माण व फैंसिंग पर 15 लाख की राशि खर्च की गई है। कहलूर खेल परिसर की तार बंदी के लिए 27 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। खेल विभाग द्वारा प्रदेश व शिमला के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए, जिसमें पुरूष वर्ग में पंजाब विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र, उप विजेता एचएसआईडीसी हरियाणा को 30 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी, प्रशस्ति-पत्र, तृतीय पुरस्कार हिमाचल को 20 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी, प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। महिला वर्ग में वैस्टर्न रेलवे विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी, प्रशस्ति-पत्र, पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला उप विजेता पुरस्कार, जिसमें 30 हजार नकद, ट्रॉफी, प्रशस्ति-पत्र, तृतीय पुरस्कार हिमाचल को 20 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी, प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।

इस अवसर पर विशेष सचिव मुख्यमंत्री एवं निदेशक यूवा सेवा एवं खेल विभाग राकेश शर्मा ने बताया कि दो वर्ष के अंतराल के बाद बालीवॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डॉ. वाईएस परमार मैमोरियल बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुनः शिमला में करवाया गया, जिसके लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि इस खेल में देश के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके बहुत से खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *