परस्पर सहयोग से शीघ्र पूरी करें विकास योजनाएं : धर्मिला हरनोट

शिमला : अधिकारी और कर्मचारी जिला परिषद सदस्यों से परस्पर सहयोग कर विभिन्न विकास योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के लिए अपना भरपूर योगदान दें। जिला परिषद अध्यक्ष धर्मिला हरनोट ने आज जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि लोगां को समय पर विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए समन्वय स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद बैठक में आज कुल 74 प्रस्तावों में से 16 प्रस्ताव पूर्ण हुए, जबकि शेष प्रस्तावों को तुरंत निपटाने के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग जिला परिषद के लंबित मामलों को समयबद्ध व जल्द निपटाएं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर के अधिकारी जिला परिषद की बैठक में अपने प्रतिनिधि न भेजकर स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें

बैठक के दौरान सड़क, सिंचाई जन स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बागवानी, स्वच्छता व अन्य मुद्दों पर सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। 108 स्वास्थ्य सुविधा की सुचारू सेवाओं के लिए प्रबंधन पर नियंत्रण के संबंध में हाउस से अपील की। विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के संबंध में भी बैठक में सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। बैठक के उपरांत मेडिसनल प्लांट बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. दिनेश ने जिला परिषद सदस्यों को वन एवं अन्य औषधीय पौधा रोपण के संबंध में जानकारी दी। केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से किस प्रकार खाली जगहों पर औषधीय पौधे लगाकर किसान बागवान व अन्य अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकते हैं, इस संबंध में जागरूक किया। सदस्यों ने इस संदर्भ में और अधिक विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने की अपील की, ताकि इस कार्य को बढ़ाया जा सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *