राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर मधूमेय के प्रति किया जाएगा जागरूक

शिमला : धनवन्तरी जयंति 28 अक्तूबर, 2016 को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मिला चौहान ने बताया कि इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सक जिला में मधूमेय की रोकथाम के प्रति निःशुल्क जांच एवं उपचार का कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी रामपुर, रोहड़ू, नेरवा, संधु तथा आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर, रोहड़ू के अतिरिक्त शिमला नगर के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र न्यू शिमला, कनलोग, रामनगर, नाभा, टुटीकंडी, लोअर-बाजार, पंथाघाटी, संकट मोचन, शोघी, चक्कर, जाठिया देवी, भराड़ी, ठैला, ब्यूलिया और ढली में निःशुल्क जांच एवं उपचार के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चैड़ी पंचायत के अनुअंबापुर में मधूमेय से संबंधित एक विशाल स्वास्थ्य एवं जांच शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में आकर सेवा का लाभ उठाएं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *