प्रदेश में बड़े एयरपोर्ट की संभावना तलाशने आएगी विशेषज्ञों की टीम

  • स्वास्थ्य मंत्री ने की नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात
  • मण्डी का घोघरधार बड़े एयरपोर्ट के लिए उपयुक्तः कौल सिंह

 शिमला: हिमाचल प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजापति राजू पूसापति से मुलाकात की और प्रदेश में बड़े एयरपोर्ट की आवश्यकता को पूरा करने का आग्रह किया, ताकि प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के शान्त और मनोरम पर्यटन स्थलों को देखने हर वर्ष एक करोड़ से अधिक पर्यटक हिमाचल पहुंचते हैं। प्रदेश में हवाई विस्तार से प्रदेश में उच्च श्रेणी के पर्यटकों में इजाफा होगा जिससे प्रदेश को लाभ मिलेगा। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मण्डी जिले के घोघरधार में 4 किलोमीटर के लगभग समतल क्षेत्र उपलब्ध है जहां बड़े विमानों को उतरने के लिए बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने इस सिलसिले में उड्डयन अधिकारियों की विशेषज्ञ टीम भेजने के भी निर्देश दिये हैं, जो शीघ्र प्रदेश का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि बड़े एयरपोर्ट के लिए सरकार समुचित भूमि उपलब्ध करवाएगी। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव भी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *