पांच दिवसीय कला एवं शिल्प मेला शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कला एवं शिल्प विश्व विख्यात है, इसको और अधिक प्रचलित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। यह बात आज विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने ऐतिहासिक गेयटी थियेटर के टैवरन हॉल में पांच दिवसीय कला एवं शिल्प मेले के उद्घाटन अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले से जहां शिल्पकारों को मंच मिलता है, वहीं पर्यटकों को भी हिमाचल की कला एवं शिल्प की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिल्प एवं विभिन्न हस्त कलाओं के संवर्द्धन व प्रोत्साहन के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। शिल्प एवं कला संस्कृति को और अधिक बढ़ावा देने के लिए भाषा कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय मेलों तथा प्रदेश के अन्य राज्यों में होने वाले अंर्तराष्ट्रीय मेंलों में हिमाचल की कला, संस्कृति विभाग द्वारा शिल्पकारों को आमंत्रित कर उनका प्रचार प्रसार किया जाता है, वहीं यह अपने उत्पाद को बेचकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए भी सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर किए जाने चाहिए, ताकि प्रदेश के शिल्पकारों व हस्त कलाओं के कार्यों की अभिव्यक्ति का विस्तार हो सके।

उन्होंने बताया कि 22 से 26 अक्तूबर, 2016 तक चलने वाले इस मेले में कुल 11 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें चंबा रूमाल, चंबा चप्पल, धातू शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, कुल्लू शॉल, किन्नौरी शॉल व मिनिएचर तथा एक भाषा विभाग का स्टॉल शामिल है।  इस अवसर पर निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग शशि ठाकुर, उप निदेशक बाल कृष्ण, जिला भाषा अधिकारी त्रिलोक सूर्यवंशी, अध्यक्ष, राज्य संग्रहालय डॉ. हरि चौहान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *