अनुराग की युवाओं को ‘सपना देखना छोड़े और काम करना शुरु करें’ की सलाह

अनुराग ठाकुर ने आईआईटी रूड़की के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह थॉम्सो-16 में की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

शिमला : अनुराग ठाकुर हमीरपुर  सांसद  तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ने आज आईआईटी रूड़की के विद्यार्थियों को संबोधित किया। अनुराग ठाकुर 21 से 23 अक्तूबर तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह थॉम्सो-16 के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा मैं आईआईटी रूड़की  जो कि भारत का सबसे पुराना अभियांत्रिकी महाविद्यालय है, को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि इसने मुझे थॉम्सो-16 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के भविष्य को अपने विचार साझा करते हुए मुझे खुशी महसूस हो रही है। यह आपमें से प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है कि देश के विकास के लिए आप कितना योगदान देते हैं।  हमारी दुनिया और देश सुअवसरों के साथ-साथ असाधारण चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस बात का निर्णय लेना आप पर निर्भर करता है कि आप इन पर किस तरह प्रतिक्रिया करते हैं। अच्छे नेतृत्वकर्ता आज की समस्याओं को सुलझाते हैं जबकि महान नेतृत्वकर्ता पीढ़ियों की समस्याओं को सुलझाते हैं। इनमें दूरदृष्टि का ही अंतर होता है। आपके लिए मेरा एक ही संदेश है “सपना देखना छोड़े और काम करना शुरु करें”। कल  अपने जीवन में ऊंचाइयों पर पहुंचने पर भी सृजन करने की, नवोन्मेष करने की और सुधार करने का उत्साह अपने में जगाए रखें। मैं इस वार्षिक उत्सव थॉम्सो-16 की सफलता की कामना करता हूँ और आप सभी को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं। आईआईटी रूड़की भारत का सबसे पुराना अभियांत्रिकी महाविद्यालय है। थॉम्सो युवा भारत का सबसे बड़ा वार्षिक सांस्कृतिक समारोह है जिसमें लगभग 600 महाविद्यालयों के लगभग 20,000 विद्यार्थी भाग लेते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *