हि.प्र. पथ परिवहन निगम ने की पिछली 77 करोड़ रुपये की देनदारियां क्लीयर

  • हि.प्र. पथ परिवहन निगम निदेशक मण्डल की 137वीं बैठक आयोजित,
  • बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण की 56वीं बैठक

शिमला: परिवहन मंत्री जी.एस. बाली की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हि.प्र. पथ परिवहन निगम निदेशक मण्डल की 137वीं बैठक तथा बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण की 56वीं बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए जो इस प्रकार से हैं:-

  • हि.प्र. पथ परिवहन निगम के सेवारत कर्मियों को 6-6 प्रतिशत की दो महगांई भत्ते की किश्तें जारी करने के आदेश। महगांई भत्ते की पहली जुलाई, 2015 तथा दूसरी किश्त जनवरी, 2016 से प्रदान की जाएगी।
  • महगांई भत्ते पर एकमूश्त 18 करोड़ का भार पड़ेगा जबकि हर माह एक करोड़ रुपये एचआरटीसी वहन करेगा।
  • दो माह की पेंशन लंबित थी, जिसमें से अगस्त माह की पेंशन की अदायगी शीघ्र की जाएगी जबकि सितम्बर माह का पेंशन मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिये महज 50 रुपये में एक नया कार्ड ‘सम्मान कार्ड’ आरम्भ किया, जिसपर 30 प्रतिशत किराए में रियायत प्रदान की जाएगी।
  • कर्मशाला कर्मियों को बर्दी प्रदान की जाएगी जिन्हें अनुबंध आधार पर पीसमील में परिवर्तित किया गया है।
  • हि.प्र. पथ परिवहन निगम के राजस्व में 1.4.2015 से 14.10.2016 तक 34 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। इसके लिये निगम के कर्मियों एवं प्रबंधन को मंत्री ने बधाई दी।
  • ट्रायल आधार पर 24 सीटों की बस का रोहतांग दर्रे पर सफल ट्रॉयल रहा। नवम्बर तथा दिसम्बर माह में इस प्रकार की और बसों का ट्रायल किया जाएगा।
  • निगम ने 20 नई सुपर लग्जरी बसें खरीदी हैं जबकि 15 से 20 बसें वैट लीज पर ली जाएंगी।
  • दो बाई दो की 30 बसें लम्बें रूटों के लिये खरीदी जा रही हैं जबकि इलेक्ट्रिक बसें नवम्बर माह में आनी शुरू हो जाएंगी।
  • राजीब गांधी थाली योजना के अंतर्गत हमीरपुर, ऊना, नाहन, सोलन तथा शिमला के लिये निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं और यात्रियों को यह थाली महज 25 रुपये में प्रदान की जाएंगी। इस प्रकार की सुविधा राज्य के अन्य जिलों में भी शीघ्र ही मुहैया करवाई जाएगी।
  • निगम कर्मियों की प्रतिपूरक अवकाश की लंबित मांग को मान लिया गया है और अक्तूबर के बाद कर्मियों को इसकी सुविधा मिलेगी।
  • परिवहन मंत्री ने 25 सीटों की ए.सी. बस को शिमला से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पायलट आधार पर आरंभ की गई यह बस शिमला शहर में चलेगी।
  • मंत्री ने मोबाईल एप भी शुरू की जिसमें घर बैठे बस की बुकिंग की जा सकेगी।
  • निगम ने 77 करोड़ रुपये की पिछली देनदारियां क्लीयर की हैं यानि देनदारियां 388 करोड से घटकर 311 पर आ गई हैं।
  • बस अड्डो के निर्माण के लिये हिमुडा तथा लोक निर्माण विभाग को धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है लेकिन कार्य में गति न आने से निगम इनके साथ दोबारा बातचीत करेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *